एक बार एक बड़े गड्ढे में एक शेर गिर गया।
तभी गड्ढे के पास वाले पेड़ पर बैठा बंदर उसका मजाक बनाने लगा।
बंदर- क्यों शेर तू तो बड़ा राजा बना फिरता है अब आ गयी अक्ल ठिकाने।
ये बोल कर बंदर जोर जोर से हँसने लगा तभी जिस डाल पर वो बैठा था बह टूट गयी और बंदर गड्ढे में जा गिरा।
और गिरते ही बोला- मां कसम….माफी मांगने के लिए कूदा हूँ।

0 Comments